WhatsApp Image 2025-07-10 at 23.18.00_0bfd1f78

About Us

हमारा उद्देश्य

 

अरीजा इल्मिया शिक्षा समिति का उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों को रोज़गारपरक शिक्षा जिसे सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर , आदि की भी ट्रेनिंग देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम बनाना है समिति द्वारा उक्त समस्त कार्यों की ट्रेनिंग महिलाओं में लड़कियों को निशुल्क प्रदान की जाती है जिससे सभी आय वर्ग को इसका लाभ पहुंचे सके क्योंकि समाज के कमजोर वर्ग पैसे को कमी के कारण इन सबसे दूर ही रह जाते हैं और जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते।d lives.

 

नारी सुरक्षा, शिक्षा व रोजगार ही हमारा संकल्प है।

अरीजा इल्मिया शिक्षा समिति का उद्देश्य

गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना गरीब बच्चों की शादी कराना आदि

तहरीर अब्बास नक़वी संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष

अरीजा इल्मिया शिक्षा समिति की स्थापना दिनांक 30/4/2014 को की गई थी, अरीजा इल्मिया शिक्षा समिति का उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों को रोज़गारपरक शिक्षा जिसे सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर , आदि की भी ट्रेनिंग देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम बनाना है समिति द्वारा उक्त समस्त कार्यों की ट्रेनिंग महिलाओं में लड़कियों को निशुल्क प्रदान की जाती है जिससे सभी आय वर्ग को इसका लाभ पहुंचे सके क्योंकि समाज के कमजोर वर्ग पैसे को कमी के कारण इन सबसे दूर ही रह जाते हैं और जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते। अरीजा इल्मिया शिक्षा समिति ये साभी ट्रेनिंग गाँव दर गांव व शहर दर शहर की ज़रूरत मंद महिलाओं में लड़कियों को उपलब्ध कराती है। जिससे भविष्य में उन्हें दूसरों का मोहताज ना होना पड़े। वह समय अपने पैरों पर खड़ी हो सके वह परिवार पर भोज बने बाद उन्हें उनके कार्य से संबंधित सामान भी मुहैया कराया जाता है जैसे सिलाई मशीन, ब्यूटीशियन का सामान कढ़ाई के लिए जरूरी सामान आदि हमारे समाज में घरेलू हिंसा एक नासूर की तरह है इससे बचने व सामना करने केलिए महिलाओं व लड़कियों का मार्गदर्शन किया जाता है समय-समय पर कैंप लगाकर अरीज़ा इल्मिया शिक्षा समिति द्वारा कई तालीमी इदारे भी संचालित किए जा रहे हैं। जहां आधुनिक शिक्षा के साथ साथ धार्मिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य से संबंधित जांचे कराई जाती हैं। जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस प्रकार नारी शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा रोजगार ही हमारा संकल्प है।

नारी सुरक्षा, शिक्षा व रोजगार ही हमास संकल्प है।